Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम मोदी के बाद अब मीरा कुमार ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

पीएम मोदी के बाद अब मीरा कुमार ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने चुनाव के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत की.

Advertisement
  • June 30, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने चुनाव के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत की.
 
शुक्रवार को मीरा कुमार ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी का चरखा चलाकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की. बता दें कि मीरा कुमार से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम पहुंचकर चरखा चलाकर सूत कांता था.
 
मीरा कुमार ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि वो साबरमती आश्रम जाएंगी और इसके बाद अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी. उन्होंने कहा था कि विपक्षी पार्टियों ने सर्वसम्मति से मुझे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया. विपक्षी दलों की एकता समान विचारधारा पर आधारित है.
 
मीरा कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अलावा 17 पार्टियों के नेता मौजूद थे.

Tags

Advertisement