Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अगर मुस्लिम देश में आजम सेना पर ऐसा बयान देते तो सिर कलम कर दिया जाता: सुब्रमण्यम स्वामी

अगर मुस्लिम देश में आजम सेना पर ऐसा बयान देते तो सिर कलम कर दिया जाता: सुब्रमण्यम स्वामी

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान ने आर्मी को लेकर दिए अपमानजनक बयान पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जमकर निशाना साधा. स्वामी ने कहा कि मुस्लिम देश में सेना के बारे में अगर वो इस तरह का बयान देते तो उनका अब तक सिर कलम कर दिया जाता.

Advertisement
  • June 29, 2017 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान ने आर्मी को लेकर दिए अपमानजनक बयान पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जमकर निशाना साधा. स्वामी ने कहा कि मुस्लिम देश में सेना के बारे में अगर वो इस तरह का बयान देते तो उनका अब तक सिर कलम कर दिया जाता. 
 
 
स्वामी ने की निंदा
आजम के बयान की निंदा करते हुए स्वामी ने कहा कि इस तरह के बयान देने से ये लोग केवल सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं और ये लोग मुस्लिमों को भी गुमराह करते हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान हमेशा बेहुदी बातें करते हैं. वह भारत में रहकर जिस तरह लोकतंत्र का मजाक बना रहे हैं, वह ऐसा किसी मुस्लिम देश में न कर पाते. अगर वह सऊदी अरब में वहां की सेना के बारे में ऐसा कह दे तो अगले दिन उनका सिर कलम कर दिया जाता या  फिर उन्हें बीच चौराहे पर पत्थरों से मार दिया जाता.
 
 
अमर सिंह ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने भी आजम खान पर हमला बोला. उन्होंने आजम के बयान को बेहद बेहूदा, गंदा और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. अमर ने कहा कि उनकी हमेशा से ये ही फितरत रहती है. इससे पहले भी उन्होंने भारत माता को डायन बताया था. उन्होंने ऐसे लोगों को भी पाला-पोषा है जो पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करते थे. पता नहीं क्यों राष्ट्र इस तरह के लोगों को बर्दाश्त कर पाता है.
 
 
आजम खान भारतीय सेना पर रेप का आरोप लगाया है. आजम ने कहा कि महिला दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए. उन्हें हाथ, सिर, पैर से शिकायत नहीं थी. जिस्म के जिस हिस्से से शिकायत थी, उसे काटकर ले गए. आजम खान ने आगे ये भी कहा कि ये इतना बड़ा संदेश है जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे ?

Tags

Advertisement