Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • स्वामी ने जयंत सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- विदेशी कंपनियों में काम करने वाले सरकार में हैं

स्वामी ने जयंत सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- विदेशी कंपनियों में काम करने वाले सरकार में हैं

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपने मस्तमौला बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने समय-समय पर ऐसे कई बयान दिये हैं, जो मोदी सरकार के लिए मुसीबत बने हैं. इस बार भी स्वामी ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है. स्वामी ने इस बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा पर हमला बोला है.

Advertisement
  • June 29, 2017 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपने मस्तमौला बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने समय-समय पर ऐसे कई बयान दिये हैं, जो मोदी सरकार के लिए मुसीबत बने हैं. इस बार भी स्वामी ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है. स्वामी ने इस बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा पर हमला बोला है. 
 
स्वामी ने जयंत सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा कि विदेशी कंपनियों में काम करने वाले सरकार में हैं. जयंत सिन्हा मोर्गन स्टैनले के लिए काम करता था. इसको सरकार से दूर रखना चाहिए. 
 
 
बता दें कि इससे पहले भी स्वामी कई तरह के हमले कर चुके हैं. इससे पहले भी वो आरबीआई के पूर्व गवर्नर को निशाने पर ले चुके हैं और एक बार उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी खरी-खोटी सुनाई थी. 
बता दें कि मॉर्गन स्टैनली एक ग्लोबल फाइनैंशल सर्विस फर्म है. यह इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज देती है. बता दें कि जयंत सिन्हा पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे हैं और ऐसा कहा जाता है कि यशवंत सिन्हा से स्वामी का शुरू से ही नहीं बनी है.
 

Tags

Advertisement