Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गिरिराज सिंह ने राजनीतिक दलों की ओर से दी जाने वाली इफ्तार पार्टियों को बताया नौटंकी

गिरिराज सिंह ने राजनीतिक दलों की ओर से दी जाने वाली इफ्तार पार्टियों को बताया नौटंकी

बिहार बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी को लेकर राजनीतिक दलों पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने राजनीतिक दलों की तरफ से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी को नौटंकी करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी नौटंकी करने की क्या जरूरत है?

Advertisement
  • June 26, 2017 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : बिहार बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी को लेकर राजनीतिक दलों पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने राजनीतिक दलों की तरफ से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी को नौटंकी करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी नौटंकी करने की क्या जरूरत है?

अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले गिरिराज ने रोजा इफ्तार से जुड़े सवाल पर कहा कि हम धर्म का निरादर नहीं करते. मैं बधाई देता हूं मुस्लिम भाइयों को. लेकिन क्या जरूरत है मुझे इफ्तार करने की. मुबारक हो उनको. हम बधाई देते हैं उनको. लेकिन क्या जरूरत है ये नौटंकी करने की?
 
उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को वोट बैंक समझा जाता है, इसलिए इफ्तार पार्टी दी जाती है. उन्‍होंने कहा कि हिंदू भी जिस दिन वोट बैंक बन जाएगा, उस दिन उनके लिए भी कार्यक्रम होने लग जाएंगे. 
 
 
 
राजनेताओं की इफ्तार पार्टी देने के ट्रेंड देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इसलिए मैंने कहा तुष्‍टीकरण हो रहा है. हिंदू जिस दिन वोट बैंक बन जाएगा उस दिन देखिएगा ये लोग त्रिपुंड और टीका लगाकर हिंदू धर्म को मनाने लगेंगे और बुलाने लगेंगे. लोगों ने हिंदू धर्म को विभाजित कर दिया इसलिए ऐसा नहीं हो पा रहा है. जिस दिन हिंदू वोट बैंक बन जाएगा फिर देखिएगा.’
 
बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह अपने कई बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अल्पसंख्यक को दोबारा परिभाषित करने की बात कही थी. 

Tags

Advertisement