राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आपस में भिड़े RJD-JDU, वशिष्ठ ने कहा-मर्यादा में रहें लालू के विधायक

राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के JDU के फैसले पर महागठबंधन में दरार पड़ गई है. JDU नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि RJD नेता मर्यादा में रहें. रामनाथ कोविंद के समर्थन देने की बात के बाद से ही RJD और कांग्रेस के नेता नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आपस में भिड़े RJD-JDU, वशिष्ठ ने कहा-मर्यादा में रहें लालू के विधायक

Admin

  • June 25, 2017 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के JDU के फैसले पर महागठबंधन में दरार पड़ गई है. JDU नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि RJD नेता मर्यादा में रहें. रामनाथ कोविंद के समर्थन देने की बात के बाद से ही RJD और कांग्रेस के नेता नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. इसी के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि ये सब महागठबंधन के लिए अच्छा नहीं है.
 
नारायण सिंह ने ये भी साफ कर दिया कि क्या इसी तरह से महागठबंधन चलेगा, अगर इस तरह की बयानबाजी होगी तो ये गठबंधन के लिए सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति चुनाव पर अपना निर्णय ले लिया है. हम शुरू से ही आरएसएस विचारधारा के खिलाफ हैं और हम उनके खिलाफ नहीं जा सकते. सरकार में बैठे लोगों से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती.
 
 
बता दें कि लालू के मनेर से विधायक भाई वीरेन्द्र ने नीतीश कुमार को ठग करार दिया है. वीरेंद्र ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं हो. नीतीश किसी भी गठबंधन में रहे हों, उन्होंने अपने पद और फायदे के लिए घटक दलों को ठगने का ही काम किया है. उन्होंने ये भी कहा कि ठगने वालों को जनता खुद से ही सबक सिखा देगी.
 
 
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार के बीच समर्थन को लेकर आरजेडी और जेडीयू में अच्छी खासी चल रही है. लालू प्रसाद के घर इफ्तार की दावत के बाद नीतीश ने कहा कि जब रामनाथ कोविंद का जीतना तय है तो बिहार की बेटी का चयन हराने के लिए क्यों किया गया? उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की बेटी के प्रति इतना ही सम्मान था तो इसके पहले दो अवसर आए थे.

Tags

Advertisement