Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस आलाकमान पर बिफरे शंकर सिंह वाघेला, कहा- पार्टी के पास गुजरात में मेरे जैसा विकल्प नहीं

कांग्रेस आलाकमान पर बिफरे शंकर सिंह वाघेला, कहा- पार्टी के पास गुजरात में मेरे जैसा विकल्प नहीं

कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला समर्थकों के सम्मेलन में खुलकर सामने आ गए हैं.

Advertisement
  • June 24, 2017 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गांधीनगर: कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला समर्थकों के सम्मेलन में खुलकर सामने आ गए हैं. वाघेला ने कांग्रेस की आंतरिक गुटबाज़ी को उजागर करते हुए कहा की पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेता अच्छे स्थानों पर हैं. अगर आगे भी ऐसे ही चलता रहा तो हम राज्य में विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
 
वाघेला ने अपने तेवर कड़े करते हुए साफ कर दिया कि उनके जैसा विकल्प गुजरात कांग्रेस के पास नहीं है ऐसे में खुले हाथ से काम करने दे. दरअसल गुजरात कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला विधानसभा की ढीली तैयारियों से लेकर आंतरिक गुटबाजी धीरे-धीरे सामने आ रही है. वाघेला ने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी ही पार्टी को जीतने नहीं दे रही है.
 
 
पार्टी के खिलाफ काम करने वाले आज बड़े ओहदों पर हैं. वाघेला ने साफ किया जो कभी जीतते नहीं हैं वो रणनीति बनाते हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम कभी नहीं चुनाव नहीं जीत सकते. उन्होंने समर्थकों से कहा कि मैंने कभी पार्टी के खिलाफ काम नहीं किया. बावजूद पार्टी के लोग मुझे निकालने की कोशिश करते रहते हैं. इस बात की जानकारी मैंने राहुल गांधी का भी दी है.
 
अब ये उनकी आखिरी राजनीतिक पारी है
शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि हाथ पैर बांधकर चुनाव जितने को बोला जा रहा है यह कैसे होगा. उन्होंने कहा कि बिना होमवर्क चुनाव कैसे जीत पाएंगे. वाघेला ने कहा कि उनके जैसा विकल्प गुजरात कांग्रेस के पास नहीं है, मुझे सालों का राजनीतिक तजुर्बा है इसलिए आला कमान खुले हाथ से काम करने छूट दे. क्योंकि अब ये उनकी आखिरी राजनीतिक पारी है. वाघेला ने चुनाव हारने के सवाल पर कहा कि उन्हें अपनों ने ही हराया हैं चाहे वो गोधरा का चुनाव हो या फिर कपडवंज का

Tags

Advertisement