Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लोगों के घरों के बाहर लिखा गया ‘मेरा घर भाजपा का घर’, कांग्रेस ने उठाए सवाल

लोगों के घरों के बाहर लिखा गया ‘मेरा घर भाजपा का घर’, कांग्रेस ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में इन दिनों लोगों के घरों के बाहर 'मेरा घर भाजपा का घर' स्लोगन लिखा दिख रहा है. जिस पर कांग्रेस ने तीखे सवाल खड़े कर दिए हैं

Advertisement
  • June 22, 2017 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में इन दिनों लोगों के घरों के बाहर ‘मेरा घर भाजपा का घर’ स्लोगन लिखा दिख रहा है. जिस पर कांग्रेस ने तीखे सवाल खड़े कर दिए हैं.
 
कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी ने जवाब दिया है कि लोगों से पूछ कर ही उनके घरों के बाहर ये स्लोगन लिखा गया है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि लोगों की मर्जी के बिना ही ये स्लोगन घरों के बाहर लिखा गया है.
 
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कहा है कि उनसे बिना पूछे ही ऐसा लिख दिया गया है. सूत्रों की मानें तो बहुत से लोगों ने इसका विरोध भी किया था.
बता दें कि यह नारा एक कांग्रेसी नेता के घर के बाहर भी लिख दिया गया है. कांग्रेस नेता प्यारे खान ने बताया है कि जब वह घर पर नहीं थे, उनके परिवार के मना करने के बाद भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर ‘मेरा घर भाजपा का घर’ स्लोगन लिख दिया. 
वहीं बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने कहा कि कार्यकर्ता उत्साह में ऐसा काम करते रहते हैं, ये स्लोगन लिखने में कोई भी बुराई नहीं है क्योंकि जिन इलाकों में यह लिखा गया है वहां विकास हुआ है.

Tags

Advertisement