Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लोकसभा फिर स्थगित, शरद बोले NDA सांसद क्या भगवान से मांग कर रहे हैं

लोकसभा फिर स्थगित, शरद बोले NDA सांसद क्या भगवान से मांग कर रहे हैं

मॉनसून सत्र के चौथे दिन आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद सभी एनडीए सांसद, संसद परिसर में धरने पर बैठ गए और कार्यवाही चलने देने की मांग करने लगे. उधर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन का प्रस्ताव दिया जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया और लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Advertisement
  • July 24, 2015 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. मॉनसून सत्र के चौथे दिन आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद सभी एनडीए सांसद, संसद परिसर में धरने पर बैठ गए और कार्यवाही चलने देने की मांग करने लगे. उधर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन का प्रस्ताव दिया जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया और लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

उधर राज्यसभा में जेडीयू नेता शरद यादव ने एनडीए सांसदों के धरना देने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि इतिहास में अब तक किस रूलिंग पार्टी ने धरना दिया है. उन्होंने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि रूलिंग पार्टी के सांसद किससे मांग कर रहे हैं..भगवान से. 

आपको बता दें कि विपक्ष लगातार व्यापमं और ललितगेट के लेकर सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है, जिसके चलते पिछले तीन दिनों से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है.

Tags

Advertisement