Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने भिखारियों से की किसानों की तुलना, मचा बवाल

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने भिखारियों से की किसानों की तुलना, मचा बवाल

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की ओर से किसानों को लेकर दिए गए बयान से खासा बवाल मचा हुआ है. बादल ने किसानों की तुलना भिखारियों से करते हुए एक बयान दिया है जिसे लेकर विपक्ष ने कड़ी आलोचना की.

Advertisement
  • June 22, 2017 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की ओर से किसानों को लेकर दिए गए बयान से खासा बवाल मचा हुआ है. बादल ने किसानों की तुलना भिखारियों से करते हुए एक बयान दिया है जिसे लेकर विपक्ष ने कड़ी आलोचना की.

मनप्रीत बादल ने किसानों को दिए गए मुआवजे पर कहा था कि जिस तरह से रेड लाइट पर भिखारी से पीछा छुड़वाने के लिए पैसा देते हैं, वैसे ही खुदकुशी कर चुके किसानों की मदद करना भी कोई गलत बात नहीं है.
 
विपक्ष ने बादल को उनके बयान पर घेरते हुए कहा कि बादल ने किसानों की तुलना भिखारियों से की है, जो कि गलत है. हालांकि सत्ता पक्ष ने इस बात से इनकार करते हुए कहा है कि वित्त मंत्री के बयान तो तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.
 
बता दें कि विपक्ष की ओर से सदन में बुधवार को दिनभर हंगामा हुआ. विपक्ष का कहना है कि मनप्रीत बादल ने सदन में बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसन की तुलना भिखारी से की थी. अकाली दल ने मनप्रीत का बयान भी जारी किया.

Tags

Advertisement