Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश से मुलाकात के बाद बोले JDU विधायक रत्नेश- कोविंद का समर्थन करेंगे

नीतीश से मुलाकात के बाद बोले JDU विधायक रत्नेश- कोविंद का समर्थन करेंगे

एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को शिवसेना के बाद अब जेडीयू का समर्थन भी मिल गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जेडीयू विधायक रत्नेश सदा ने कहा कि पार्टी कोविंद को समर्थन देगी.

Advertisement
  • June 21, 2017 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को शिवसेना के बाद अब जेडीयू का समर्थन भी मिल गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जेडीयू विधायक रत्नेश सदा ने कहा कि पार्टी कोविंद को समर्थन देगी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के मुद्दे पर जेडीयू ने बैठक की थी. जिसमें नीतीश ने सभी विधायकों से कोविंद को वोट देने को कहा है. बैठक खत्म होने के बाद ही रत्नेश सदा का समर्थन देने वाला बयान सामने आया है.
 
वहीं कोविंद को शिवसेना का भी समर्थन मिला हुआ है. शिवसेना ने कोविंद के नाम पर पहले तो विरोध जताया था लेकिन बाद में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया कि वो एनडीए के उम्मीदवार कोविंद का समर्थन करेंगे. 
 
बीजेपी ने एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान करके सोमवार को सबको चौंका दिया था. इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत या फिर लाल कृष्ण आडवाणी के नाम की घोषणा करेगी, लेकिन अचानक ही कोविंद के नाम का ऐलान कर दिया गया.
 
 
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होने हैं. साथ ही वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा. कोविंद अगस्त 2015 से ही बिहार के राज्यपाल थे. राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नाम का ऐलान होने के बाद ही कोविंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Tags

Advertisement