Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महाराष्ट्र में ‘BJP सरकार’ बोलकर शाह ने अपने ही स्टाइल में दिया ठाकरे को जवाब

महाराष्ट्र में ‘BJP सरकार’ बोलकर शाह ने अपने ही स्टाइल में दिया ठाकरे को जवाब

महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सरकार ने ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र सरकार को गठबंधन वाली सरकार ना कहकर सिर्फ बीजेपी की सरकार से संबोधित किया.

Advertisement
  • June 17, 2017 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सरकार ने ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र सरकार को गठबंधन वाली सरकार ना कहकर सिर्फ बीजेपी की सरकार से संबोधित किया. इस तरह से बीजेपी अध्यक्ष ने अपने ही स्टाइल में शिवसेना को जवाब दिया.
 
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो-जो नाम आएंगे, उन सभी पर विचार होगा. शिवसेना अध्यक्ष  उद्धव ठाकरे ने जो भी नाम बताए हैं, उस पर भी विचार होगा. अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरी पार्टियों से भी नाम पूछे रही है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपनी तरफ से नाम दे जिस पर विचार हो सके ताकि किसी को शिकायत का मौका ना मिले.
 
 
शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने UPA की सरकार को 12 लाख करोड़ की घोटाले वाली सरकार बताया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ है. विरोधी चाहकर भी एक भी घोटाले नहीं निकाल पा रहे हैं. इस सरकार ने देश की सोच को बदला है. 
 
 
बता दें कि काफी समय से बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. किसानों के मुद्दे पर शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा. शिवसेना ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को धमकाते हुए कहा कि यदि वह राज्य में मध्यावधि चुनाव से बचना चाहती है तो किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ करने की घोषणा करे. 

Tags

Advertisement