Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • AAP विधायक सुखपाल खैहरा ने विधानसभा सदन के अंदर से अपलोड किया फेसबुक LIVE वीडियो…

AAP विधायक सुखपाल खैहरा ने विधानसभा सदन के अंदर से अपलोड किया फेसबुक LIVE वीडियो…

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं चली. इस दौरान दोनों पार्टी के विधायक बहस करते नजर आए.

Advertisement
  • June 16, 2017 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जमकर  तू-तू-मैं-मैं चली. इस दौरान दोनों पार्टी के विधायक बहस करते नजर आए. 
 
दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खैहरा पर आरोप है कि उन्होंने सदन के अंदर का एक वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर लाइव अपलोड कर दिया है. जिसके बाद स्पीकर ने मार्शलों को सुखपाल खैहरा का मोबाइल जब्त करने के आदेश दिए.
 
इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायक सीएम की सीट की ओर बढ़ने लगे. जिसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विधायक आमने-सामने आ गए. इतना ही नहीं इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सदन के बीच से वॉकआउट कर लिया किया.
 
वहीं सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस विधानसभा की लॉबी में धरने पर बैठ गए.  गुरुवार को पंजाब विधानसभा में स्पीकर के ऊपर कागज के बंडल और फाइलें फेंकने की वजह से आम आदमी पार्टी की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को पूरे बजट सत्र के लिए स्पीकर ने निलंबित कर दिया गया था. सिमरजीत सिंह बैंस जब आज सुबह  विधानसभा के अंदर जाने लगे तो मार्शलों ने उन को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद सिमरजीत सिंह कुछ आम आदमी पार्टी विधायकों के साथ विधानसभा की लॉबी में ही भगत सिंह की तस्वीर के नीचे धरने पर बैठ गए.

Tags

Advertisement