Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पंजाब विधानसभा की लॉबी में धरने पर बैठे इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस

पंजाब विधानसभा की लॉबी में धरने पर बैठे इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन भी सदन में हंगामें से भरा रहा. सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस विधानसभा की लॉबी में धरने पर बैठ गए.

Advertisement
  • June 16, 2017 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन भी सदन में हंगामें से भरा रहा. सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस विधानसभा की लॉबी में धरने पर बैठ गए.
 
दरअसल, गुरुवार को पंजाब विधानसभा में स्पीकर के ऊपर कागज के बंडल और फाइलें फेंकने की वजह से आम आदमी पार्टी की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को पूरे बजट सत्र के लिए स्पीकर ने निलंबित कर दिया गया है. सिमरजीत सिंह बैंस जब आज सुबह  विधानसभा के अंदर जाने लगे तो मार्शलों ने उन को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद सिमरजीत सिंह कुछ आम आदमी पार्टी विधायकों के साथ विधानसभा की लॉबी में ही भगत सिंह की तस्वीर के नीचे धरने पर बैठ गए.
 
 
सिमरजीत सिंह का कहना है कि सदन के अंदर आम आदमी पार्टी और लोक इंसाफ पार्टी के विधायकों को रेत की खानों की नीलामी के दौरान हुई धांधली और अन्य मुद्दों पर बोलने की परमिशन नहीं दी जा रही थी. इसी के विरोध में उन्होंने स्पीकर पर कागज और फाइलें फेंकी थी. 
 
इसके अलावा सिमरजीत सिंह बैंस ने कैप्टन सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनका व्यवहार बिल्कुल भी गलत नहीं था. स्पीकर और सरकार के सामने अपनी बात रखने के लिए उनके पास कागज फाइलें बैठने के अलावा और कोई ऑप्शन बचा नहीं था.

Tags

Advertisement