Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • किसानों की कर्ज माफी को लेकर पंजाब विधानसभा में हंगामा, आपस में भिड़े अकाली विधायक और सिद्धू

किसानों की कर्ज माफी को लेकर पंजाब विधानसभा में हंगामा, आपस में भिड़े अकाली विधायक और सिद्धू

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन भी सदन में हंगामें से भरा रहा. किसानों के कर्ज माफी और आत्महत्याओं के मुद्दे पर अकाली दल के विधायक "काम रोको प्रस्ताव" लाने की मांग कर की. इस दौरान अकाली विधायकों की नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जमकर बहस हुई.

Advertisement
  • June 16, 2017 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन भी सदन में हंगामें से भरा रहा. किसानों के कर्ज माफी और आत्महत्याओं के मुद्दे पर अकाली दल के विधायकों ने “काम रोको प्रस्ताव” लाने की मांग की. इस दौरान अकाली विधायकों की नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जमकर बहस भी हुई.
 
इसके अलावा बहस के बाद गुस्साये अकाली विधायक पहने स्पीकर के वेल पर पहुंचे और उसके बाद अपनी सीट पर बैठे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का घेराव कर दिया. इसके अलावा पंजाब विधानसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के विधायकों में भी जबरदस्त बहस हुई.
 
 
पंजाब विधानसभा में किसानों के कर्ज माफी और आत्महत्याओं के मुद्दे पर जारी हंगामे के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विरोधी दलों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों का कर्जा जरूर माफ करेगी.

Tags

Advertisement