दरभंगा: यूपी का सीएम बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ बिहार के दरभंगा पहुंचे. योगी ने दरभंगा के राज मैदान में मोदी सरकार के तीन साल की उपल्बिधयों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरिबों के लिए काम कर रही है, ये सरकार पूरी तरह गरीबों के लिए समर्पित है.
लालू पर हमला
दरभंगा रैली में यूपी सीएम योगी पहली बार बुलेटप्रूफ शीशे की ओट में नजर आए. योगी ने कहा कि यूपी और बिहार का भावनात्मक रिश्ता जुड़ा हुआ है. बिहार में एक सफाई अभियान चलने वाला है. परिवारवाद की राजनीति का अंत होना तय है. उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्म, जातिवाद और परिवारवाद का कोई महत्व नहीं है. योगी ने कहा कि जब तक बिहार में कमल नहीं खिल जाता तब तक यहां आता रहूंगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ दरभंगा में ही नहीं मैं हर जिले का दौरा करूंगा.
महागठबंधन पर हमला
योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में नीतीश कुमार और लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने इस जोड़ी को बेमेल शादी करार दिया. योगी ने कहा कि नीतीश और लालू की जोड़ी देखता हूं तो मुझे दोहा याद आता है कि- कह रहीम कैसे निभे, बेर-केर का संग. योगी ने कहा कि यूपी में हमने 24 घंटे के अंदर अवैध बूचड़खाने को बंद करवा दिए. उन्होंने सीएम नीतीश को भी बिहार में अवैध बूचरखाने बंद कराने की चुनौती दी.
तीन तलाक पर घेरा
योगी ने कहा कि नीतीश जी बिहार में आपने बहुत काम करने की बात की होगी. फिर भी कभी तीन तलाक के खिलाफ आपकी आवाज क्यों नहीं निकली. मुझे आश्चर्य होता है कि जब मैं जनता दर्शन के कार्यक्रम में जाता हूं तो वहां 30 से 40 मुस्लिम महिलाएं आती हैं और केवल एक ही गुहार लगाती हैं. वे कहती हैं कि पति ने तीन तलाक दे दिया है, अब मैं अपना जीवन कैसे बिताऊंगी.
बिहार के युवाओं की तारीफ
योगी आदित्यनाथ ने बिहार के युवाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा बिहार के युवा आज भयभीत हैं. अब समय आ गया है जब हम बिहार के अंदर एक ऐसी सरकार दें जो केंद्र सरकार के साथ विकास के पथ पर चले. यूपीएससी में बिहारी प्रतिभा का लोहा माना जाता रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में सारे अहम स्थानों पर बिहार के अधिकारी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से युवाओं के पलायन की समस्या गंभीर है.
3 साल बेमिसाल मोदी सरकार
मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को यूपी सीएम ने बेमिसाल बताया. उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन को नजदीक से देखा जा रहा है. बीजेपी सरकार सबका साथ-सबका विकास लेकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का लखनऊ में आयोजन किया जा रहा है.