अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के स्टिकर वाले बैग स्कूल में बांटने की खबर सामने आने के बाद गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने इन बैगों को वापस लेने का फैसला लिया है.
इसके अलावा गुजरात सरकार अब बैग के लिए नए टेंडर जारी करेगी. बता दें कि अखिलेश की फोटो वाले बैग स्कूल में बांटने की खबर को इंडिया न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था और अब इस खबर का खास असर भी हुआ है.
बता दें कि गुजरात के छोटा उदयपुर जिले की सांखेड़ा तहसील में शाला प्रवेशोत्सव के दौरान जो स्कूल बैग बांटे गए थे उन पर अखिलेश यादव का फोटो था. बैग में अखिलेश की फोटो के ऊपर छोटा उदेपुर जिला पंचायत का स्टिकर लगा दिया गया था लेकिन स्टिकर हटाया तो हकीकत सामने आ गई.
स्टिकर के नीचे जो स्टिकर लगा था उसमें अखिलेश यादव नजर आ रहे थे. ये बैग सरकार की ओर से वितरित किए गए थे. बताया जा रहा है ऐसे बारह हजार बेग पूरे जिले में वितरित किये गए हैं. यूपी सरकार के बैग गुजरात मे कैसे पहुंचे ये जांच का विषय है.