Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का बीजेपी पर हमला, NDA को बताया नॉन परफॉर्मिंग एसोसिएशन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का बीजेपी पर हमला, NDA को बताया नॉन परफॉर्मिंग एसोसिएशन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. हरिप्रसाद ने रायपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर निशाना साधते हुए इसका नया नाम दे दिया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए का मतलब नॉन परफॉर्मिंग एसोसिएशन है.

Advertisement
  • June 14, 2017 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. हरिप्रसाद ने रायपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर निशाना साधते हुए इसका नया नाम दे दिया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए का मतलब नॉन परफॉर्मिंग एसोसिएशन है.
 
हरिप्रसाद ने केंद्र सरकार पर धावा बोलते हुए कहा कि सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी जोरदार हमला किया.
 
हरिप्रसाद ने कहा कि अमित शाह तड़ीपार हैं, वे गुजरात में मंत्री रहते हुए जेल में रहे और अब छत्तीसगढ़ आने का इरादा रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भले ही बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिली हो लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा कुछ नहीं होगा. यहां कि जनता सब जानती है कि क्या सच है और क्या नहीं.
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरिप्रसाद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी केवल लंबी बातें ही कर सकती है, जनता से केवल झूठे वादे ही किए जाते रहे हैं, लेकिन अब जनता इन सबके चक्कर में नहीं आएगी.
 

Tags

Advertisement