Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शाह के ‘चतुर बनिया’ वाले बयान पर साबरमती आश्रम के सामने कांग्रेस का मौन विरोध

शाह के ‘चतुर बनिया’ वाले बयान पर साबरमती आश्रम के सामने कांग्रेस का मौन विरोध

महात्मा गांधी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में काफी रोष है. कांग्रेस कार्यकर्ता शाह के चतुर बनिया वाले बयान का मौन विरोध कर रही है. साबरमती आश्रम के सामने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शाह के बयान पर विरोध प्रकट करने बैठे हैं.

Advertisement
  • June 14, 2017 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : महात्मा गांधी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में काफी रोष है. कांग्रेस कार्यकर्ता शाह के चतुर बनिया वाले बयान का मौन विरोध कर रही है. साबरमती आश्रम के सामने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शाह के बयान पर विरोध प्रकट करने बैठे हैं. 
 
अमित शाह ने एक सभा में महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहा था. जिसके बाद से ही कांग्रेस शाह के इस बयान का विरोध कर रही है. कांग्रेस इस मामले पर शाह से माफी मांगने की मांग कर रही है. 
 
इससे पहले कानपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था और शाह का पुतला भी फूंका था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह की प्रतिकात्मक अर्थी निकालकर अंतिम संस्कार किया और भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की थी.
 
कांग्रेस लगातार ही इस मामले पर शाह और बीजेपी को घेर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा था कि महात्मा गांधी की जाति बताना अमित शाह की मानसिकता जाहिर करता है. वहीं शाह ने इस मामले पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है.
 
 
बता दें कि शाह ने कहा था कि गांधी जी को पता था कि कांग्रेस का क्या हाल होगा, इसलिए उन्होंने दूरदर्शिता के आधार पर कहा था कि आजादी के तुरंत बाद कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने दूरदर्शिता के आधार पर कांग्रेस को आजादी के बाद बिखेर देने की बात कही थी. वो बहुत चतुर बनिया थे.

Tags

Advertisement