नई दिल्ली : राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर जहां इस वक्त सभी पार्टियां नाम तय करने की कवायद में जुटी हुई हैं तो इसी बीच बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लाल कृष्ण आडवाणी को सबसे योग्य उम्मीदवार बताया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने सिलसिलेवार ट्विट्स करते हुए अपनी राय जाहिर की है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार रहेंगे. मैं दृणता से आडवाणी के प्रशंसकों की राय को दोहराता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘आडवाणी जी राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य, अनुभवी, सम्मानीय और उपयुक्त उम्मीदवार हैं. मैं आशा, उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि बीजेपी के पितामाह लाल कृष्ण आडवाणी को ही राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाए.’
बता दें कि चुनाव आयोग राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी करने वाला है. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 28 जून है. जरूरत पड़ने पर 17 जुलाई को मतदान और 20 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी.
वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू पीएम मोदी से मिल सकते हैं. इस दौरान चुनाव और उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हो सकती है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू से चर्चा की है. शाह ने जो कमेटी बनाई है उनमें राजनाथ सिंह, अरुण जेटली के साथ नायडू भी हैं.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को राष्ट्रपति का प्रत्याशी बना सकती है. बादल के नाम पर कई विपक्षी दल सहमत हो सकते हैं. वेंकैया नायडू ने कहा है कि राष्ट्रपति के उम्मीदवार को लेकर सरकार जल्द ही सभी विपक्षी दलों से बात करेगी. वेंकैया ने जोर देकर कहा कि वो खुद राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी नहीं हैं.
इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक है. जिसमें गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद यादव, लालू यादव, सीताराम येचुरी मौजूद रहेंगे.