Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गर्मी की छुट्टी में नानी के घर इटली जा रहे हैं राहुल गांधी

गर्मी की छुट्टी में नानी के घर इटली जा रहे हैं राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राजनीति से कुछ समय का ब्रेक लेकर फिर से विदेश दौरे पर जाएंगे. राहुल ने मंगलवार को ट्विटर पर ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी कि वो छुट्टियां मनाने अपने नानी के घर जा रहे हैं.

Advertisement
  • June 13, 2017 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :  कांग्रेस उपाध्यक्ष राजनीति से कुछ समय का ब्रेक लेकर फिर से विदेश दौरे पर जाएंगे. राहुल ने मंगलवार को ट्विटर पर ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी कि वो छुट्टियां मनाने अपने नानी के घर जा रहे हैं. 
 
राहुल ने लिखा कि अपनी नानी और परिवार के अन्य लोगों से मिलने के लिए कुछ दिनों के लिए यात्रा पर रहुंगा. उनके साथ कुछ समय बिताऊंगा. हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो कितने दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं और कब तक देश वापस लौटेंगे. 
 
 
बता दें कि हाल ही में मंदसौर में हुए किसान आंदोलन के समय राहुल गांधी काफी सक्रिय नजर आए थे. इतना ही नहीं, वो मंदसौर में किसानों के ऊपर हुई गोलीबारी में मृतक किसानों से मिलने के लिए भी गये थे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी मार्च में अमेरिका दौरे पर गये थे, जहां उनकी मां सोनिया गांधी अपने इलाज के लिए भर्ती थी. साथ ही वो नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए लंदन भी गये थे. 

Tags

Advertisement