पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार सरकारी डॉक्टर्स की लालू के घर पर तैनाती को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है. आरजेडी प्रमुख पर सरकारी खर्च से इलाज करने का आरोप लग रहा है.
दरअसल लालू की सेहत बिगड़ने की वजह से 31 मई को पटना के बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस के तीन डॉक्टर्स को उनके घर पर तैनात किया गया था, साथ ही दो नर्सों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था. अस्पताल की यह टीम आठ जून तक लालू के घर पर रही थी.
रिपोर्ट्स है कि यह तैनाती बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बेटे तेज प्रताप यादव के आदेश पर की गई थी. इस टीम ने 31 मई से लेकर 8 जून तक आठ दिन तक लालू के घर पर रह कर उनका इलाज किया था.
वहीं अस्पताल के डॉक्टर पीके सिन्हा ने इस मामले पर कहा है कि लालू के घर पर किसी भी डॉक्टर की तैनाती नहीं की गई थी. बता दें कि इस तरीके से सरकारी खर्च पर इलाज कराना सही नहीं है, इस वजह से एक बार फिर लालू विवाद में फंसते दिख रहे हैं.