अमरेली : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली हैं. बीजेपी ने भी चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रचार के लिए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात के चुनावी रण में उतर गई हैं. चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में स्मृति भाषण दे रही थीं कि उसी वक्त एक युवक ने उन पर चूड़ियां फेंक दी.
स्मृति गुजरात के अमरेली में सबका साथ सबका विकास रैली में भाषण दे रही थीं कि तभी ऑडियंस में से केतन कसवाला नाम का एक युवा किसान उठा और मंत्री पर चूड़ियां फेंक दी. चूड़ियां फेंकने के तुरंत बाद ही मंच पर सन्नाटा छा गया. पुलिस ने केतन कसवाला को हिरासत में ले लिया था.
‘कांग्रेस ने पुरुष से करवाया हमला’
चूड़ियां फेंकने के मामले पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह कांग्रेस का काम ही है जो एक पुरुष के हाथों महिलाओं पर हमला करवाता है.
वहीं कसवाला को छुड़ाने के लिए कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने किसान को रिहा कर दिया. बता दें कि इस वक्त मोदी सरकार के मंत्री पूरे देश में घूम-घूमकर मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी क्रम में स्मृति ईरानी ने भी गुजरात में रैली की थी.