मोदी सरकार कांग्रेस नीत सरकार में पीएम रहे दिवंगत नरसिम्हा राव के सम्मान में मेमोरियल बनवाएगी. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक कांग्रेस ने भले ही उन्हें भुला दिया हो लेकिन अब एनडीए सरकार उनके सम्मान में एक मोमोरियल बनाने की योजना बना रही है. एनडीए सरकार देश में आर्थिक सुधारों के निर्माता के तौर पर यह मोमोरियल बनाएगी.
नई दिल्ली. मोदी सरकार कांग्रेस नीत सरकार में पीएम रहे दिवंगत नरसिम्हा राव के सम्मान में मेमोरियल बनवाएगी. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक कांग्रेस ने भले ही उन्हें भुला दिया हो लेकिन अब एनडीए सरकार उनके सम्मान में एक मोमोरियल बनाने की योजना बना रही है. एनडीए सरकार देश में आर्थिक सुधारों के निर्माता के तौर पर यह मोमोरियल बनाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, शहरी विकास मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कैबिनेट की मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में पूर्व पीएम और आर्थिक उदारीकरण के जनक नरसिम्हा राव के सम्मान में एकता समाधि स्थल पर एक मेमोरियल घाट बनाने का फैसला किया है. मई 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने अलग मेमोरियल बनाने की मांग पर रोक लगा दी थी. उस समय कैबिनेट ने जगह की कमी के चलते एक कॉमल मेमोरियल ग्राउंड ‘राष्ट्रीय स्मृति’ बनाने का फैसला किया था.
IANS