Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • संदीप दीक्षित के बयान पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, कहा- देश से माफी मांगें सोनिया गांधी

संदीप दीक्षित के बयान पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, कहा- देश से माफी मांगें सोनिया गांधी

सेना प्रमुख बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहने पर चौतरफा घिरे कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने माफी मांग ली है. संदीप दीक्षित ने कहा कि उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया. संदीप दीक्षित ने कहा कि मेरे सेना प्रमुख से कुछ मतभेद हैं लेकिन मुझे उचित शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए था.

Advertisement
  • June 12, 2017 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सेना प्रमुख बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहने पर चौतरफा घिरे कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने माफी मांग ली है. संदीप दीक्षित ने कहा कि उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया. संदीप दीक्षित ने कहा कि मेरे सेना प्रमुख से कुछ मतभेद हैं लेकिन मुझे उचित शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए था. मैं इसके लिए माफी चाहता हूं.
 
संदीप दीक्षित के बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने सोनिया गांधी से माफी मांगने और संदीप दीक्षित को ऐसे बयान के लिए कांग्रेस से निकाले जाने की मांग की. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने खून की दलाली वाले बयान के बाद अपने नेताओं को हरी झंडी दी. अब जिस तरह से संदीप दीक्षित ने बयान दिया, उसके लिए देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. 
 
 
दरअसल, संदीप दीक्षित ने कहा था कि पिछले 70 सालों से हमारी सेना पाकिस्तान को जवाब दे रही है लेकिन खराब तब लगता है, जब हमारे सेना प्रमुख सड़क के एक गुंडे की तरह बयान देते हैं. पाकिस्तान का दे तो दे…वो तो हैं हीं. पाकिस्तान फौज में क्या रखा है वे तो माफिया टाइप के लोग हैं, लेकिन हमारे सेना अध्यक्ष भी इस तरह के बयान क्यों देते हैं.’ 
 
इस विवादित बयान के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने संदीप दीक्षित और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘कांग्रेस पार्टी के साथ क्या समस्या है? कांग्रेस ने आर्मी चीफ को ‘सड़क का गुंडा’ कहने की हिम्मत कैसे की?’ 
 
बता दें कि इससे पहले बता दें कि इतिहासकार पार्थो चटर्जी ने जनरल बिपिन रावत की तुलना ब्रिटिश जनरल डायर से की थी. हालांकि, इस बयान के बाद इतिहासकार चटर्जी की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन चटर्जी ने कहा कि वह अपने विचारों पर कायम हैं.

Tags

Advertisement