PM मोदी की राष्ट्रभक्ति पर कोई माई का लाल ऊंगली नहीं उठा सकता: मुरारी बापू

केंद्र में मोदी सरकार को तीन साल पूरे हो चुके हैं. इस पर रामकथा वाचक और संत मुरारी बापू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशभक्ति की तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम की राष्ट्रभक्ति पर कोई माई का लाल ऊंगली नहीं उठा सकता.

Advertisement
PM मोदी की राष्ट्रभक्ति पर कोई माई का लाल ऊंगली नहीं उठा सकता: मुरारी बापू

Admin

  • June 12, 2017 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार को तीन साल पूरे हो चुके हैं. इस पर रामकथा वाचक और संत मुरारी बापू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशभक्ति की तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम की राष्ट्रभक्ति पर कोई माई का लाल ऊंगली नहीं उठा सकता.
 
उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार को तीन साल पूरे हो चुके हैं. उनकी सरकार के कामकाज का लेखा जोखा मीडिया में लिखा आ रहा है. मेरा राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि इस आदमी की राष्ट्रभक्ति पर कोई माई का लाल ऊंगली नहीं उठा सकता है.’ मुरारी बापू ने यह बात एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कही.
 
उन्होंने कहा, ‘वैसे तो राजनीति साम दाम दंड भेद की तो होती ही है, पूरी दुनिया को करनी पड़ती है. लेकिन राष्ट्रभक्ति के मामले में पीएम मोदी पर कोई ऊंगली नहीं उठाई जा सकती है. बाकी मुझे किसी की सत्ता, किसी तरह की राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है.’
 
‘गांधी को देखकर अंग्रेज न्यायधीश कांपता था’
महात्मा गांधी की सच्चाई और पीएम मोदी की राष्ट्रभक्ति की तुलना करते हुए मुरारी बापू ने कहा, ‘जैसे अंग्रेज न्यायधीश ने कहा था कि वह जब भी गांधी को कोर्ट में देखते थे कांप जाते थे, क्योंकि गांधी निर्णय कुछ भी करें लेकिन उनके सत्य के बारे में सोच कर कांप जाता हूं.’
 
उन्होंने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी की सत्ता से कोई लेनादेना नहीं था, उत्तराखंड के सीएम बात करना चाहते थे फोन पर लेकिन लाइन नहीं लग सकी. मुरारी बापू ने कहा, ‘मैंने दस मिनट दिया लेकिन बात नहीं हो सकी. मैं उठ गया. मुझे क्या लेनादेना.’ मुरारी बापू ने कहा, ‘ये मेरा देश है, किसी सरकारों का देश नहीं है. मेरा मतलब साधुओं का देश है. 

Tags

Advertisement