Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अगर आपमें हैं ये खूबियां तो बन सकती हैं लालू परिवार की बहू

अगर आपमें हैं ये खूबियां तो बन सकती हैं लालू परिवार की बहू

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दोनों बेटों के लिए बहू की तलाश शुरु कर दी है. राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों के लिए पारिवारिक बहुएं खोज रही हैं. रविवार (11 जून) को लालू यादव के जन्मदिन पर राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें सिनेमा हॉल और मॉल जाने वाली बहू नहीं चाहिए.

Advertisement
  • June 12, 2017 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दोनों बेटों के लिए बहू की तलाश शुरु कर दी है. राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों के लिए पारिवारिक बहुएं खोज रही हैं. रविवार (11 जून) को लालू यादव के जन्मदिन पर राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें सिनेमा हॉल और मॉल जाने वाली बहू नहीं चाहिए.
 
राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें अपने बेटों के लिए अच्छे संस्कार वाली बहू चाहिए. जब राबड़ी से उनके बेटों की शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल और मॉल जाने वाली लड़की नहीं चाहिए. घर चलाने वाली, बड़े बुजुर्ग का आदर करने वाली, जैसे की हम हैं, वैसी लड़की चाहिए.
 
लालू यादव के परिवार के करीबी बताते हैं कि लालू की सभी बेटियों की शादी हो चुकी हैं. इसके बाद छठ पूजा और अन्य बड़े मौकों पर राबड़ी का हाथ बंटाने वाले कम हो गए हैं. इसलिए वे अपने दोनों बेटों के लिए दुल्हन तलाश रही हैं. दोनों बेटों की शादी के बाद वे छठ पूजा फिर से शुरू कर देंगी.
 
बता दें कि लालू यादव और राबड़ी देवी की कुल 9 संतानें हैं जिनमें 2 बेटे और 7 बेटियां हैं. पिछले काफी समय से लालू प्रसाद यादव के बेटों के शादी को लेकर मीडिया से लेकर राजनीतिक हल्कों में उत्सुकता बनी हुई है. दोनों ही बेटों को जन्मदिन के मौकों पर लड़कियों की लाइन तक लग जाती है.

Tags

Advertisement