Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अमित शाह के गांधी ‘चतुर बनिया’ वाले बयान के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

अमित शाह के गांधी ‘चतुर बनिया’ वाले बयान के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

हात्मा गांधी पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान के विरोध में कानपुर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और शाह का पुतला भी फूंका. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी को घेरने में जुट गई है

Advertisement
  • June 11, 2017 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर: महात्मा गांधी पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान के विरोध में कानपुर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और शाह का पुतला भी फूंका. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी को घेरने में जुट गई है. पुतले को जलता देख पुलिस हरकत में आ गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भिड गई. 
 
पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छिनने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता उन्हीं से भीड़ गए. किसान आंदोलन की आग में बारूद लगाने का काम का आरोप झेलने वाली कांग्रेस पार्टी को अमित शाह ने एक नया ऑक्सीजन का सिलेण्डर शायद दे दिया है. आज कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह की प्रतिकात्मक अर्थी निकालकर अंतिम संस्कार किया और भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.
 
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि महात्मा गांधी की जाति बताना अमित शाह की मानसिकता जाहिर करता है. यह आजादी की लड़ाई और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. सुरजेवाला ने शाह को सत्ता का व्यपारी बताया. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि आजादी से पहले ‘गोरे अंग्रेज’, महासभा और संघ का इस्तेमाल देश के बंटवारे के लिए करते रहे हैं लेकिन अब यही काम बीजेपी के ‘काले अंग्रेज’ मुठ्ठीभर धन्नासेठों का स्पेशल पर्पस वीइकल बनकर कर रहे हैं.
 
 
शाह ने कहा था कि गांधी जी को पता था कि कांग्रेस का क्या हाल होगा, इसलिए उन्होंने दूरदर्शिता के आधार पर कहा था कि आजादी के तुरंत बाद कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने दूरदर्शिता के आधार पर कांग्रेस को आजादी के बाद बिखेर देने की बात कही थी. वो बहुत चतुर बनिया थे.

Tags

Advertisement