महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो मध्यावधि चुनाव तय : शिवसेना

एनडीए का घटक दल और केंद्र सरकार में शामिल शिवसेना बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती है. किसानों के मुद्दे पर शिवसेना ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है.

Advertisement
महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो मध्यावधि चुनाव तय : शिवसेना

Admin

  • June 10, 2017 6:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : एनडीए का घटक दल और केंद्र सरकार में शामिल शिवसेना बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती है. किसानों के मुद्दे पर शिवसेना ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को धमकाते हुए कहा कि यदि वह राज्य में मध्यावधि चुनाव से बचना चाहती है तो किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ करने की घोषणा करे. 
 
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एक मराठी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि यदि पार्टी सत्ता छोड़ देती है तो उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राउत ने कहा कि मध्यावधि चुनाव की सूरत में हम बीजेपी से बेहतर तरीके से तैयार हैं. यदि सरकार इससे बचना चाहती है तो उसे किसानों का कर्ज तत्काल पूरी तरह माफ कर देना चाहिए. 
 
शिवसेना ने यह रूख ऐसे समय में अपनाया है जब देवेंद्र फडणवीस सरकार किसानों के प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं से घिरी है. इस बीच ऐसी खबरें भी आई हैं कि भाजपा समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने पर भी विचार कर रही है. महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार अक्तूबर 2014 में बनी थी.
 
दूसरी तरफ किसानों के हड़ताल पर जाने के नौ दिन बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को किसानों की कर्जमाफी सहित अन्य मांगों पर विचार करने के लिए मंत्रियों की एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी है. इस समिति के अध्यक्ष राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील बनाए गए हैं.

Tags

Advertisement