Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अमित शाह ने कहा- बहुत ‘चतुर बनिया’ थे महात्मा गांधी, पता थी कांग्रेस की कमजोरी

अमित शाह ने कहा- बहुत ‘चतुर बनिया’ थे महात्मा गांधी, पता थी कांग्रेस की कमजोरी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुक्रवार को रायपुर में कार्यकर्ताओं के सामने छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 65 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस किसी एक सिद्धांत पर बनी हुई पार्टी नहीं है, वह आजादी पाने के लिए एक स्पेशल पर्पज व्हीकल है.'

Advertisement
  • June 10, 2017 4:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुक्रवार को रायपुर में कार्यकर्ताओं के सामने छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 65 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस किसी एक सिद्धांत पर बनी हुई पार्टी नहीं है, वह आजादी पाने के लिए एक स्पेशल पर्पज व्हीकल है.’
 
‘महात्मा गांधी ‘चतुर बनिया’ थे’
अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए महात्मा गांधी का भी जिक्र कर डाला और उन्हें बहुत चतुर बनिया कह दिया. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक अमित शाह ने रायपुर में अपने भाषण के दौरान कहा कि महात्मा गांधी बहुत चतुर बनिया थे, उन्हें पता था कि आगे कांग्रेस का क्या हाल होगा, इसलिए उन्होंने दूरदर्शिता के आधार पर कहा था कि आजादी के तुरंत बाद कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए.
 
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सिद्धांत के आधार पर बनी पार्टी नहीं है, बीजेपी है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का सिद्धांत साफ है. हमें यह कहने में कोई आपत्ति नहीं होती है कि जो देशद्रोही नारे लगाएगा वो देशद्रोही कहलाएगा.’
 
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस किसी एक विचारधारा के आधार पर या एक सिद्धांत पर बनी हुई पार्टी नहीं है. वो आजादी पाने का स्पेशल पर्पस व्हीकल था. इसलिए महात्मा गांधी ने दूरदर्शिता के आधार पर कांग्रेस को आजादी के बाद बिखेर देने की बात कही थी. वो बहुत चतुर बनिया था, उसे पता था कि आगे कांग्रेस का क्या होगा. कांग्रेस आजादी के बाद नहीं बिखरी, गांधी ने यह काम नहीं किया, लेकिन अब कुछ लोग यह काम कर रहे हैं.’

Tags

Advertisement