नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है. कपिल आज केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें रोक दिया.
पुलिस के रोकने के बाद कपिल मिश्रा ने खुद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और साथ ही साथ भजन भी गाने लगे. दिल्ली के पूर्व जलमंत्री उठ जाग मुसाफिर भोर भई…. जो सोवत है वो खोवत है, जो जागत है वो पावत है… भजन गाने लगे.
बता दें कि कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ केजरीवाल से सवाल पूछने उनके आवास की तरफ बढ़ रहे थे. उनके समर्थक ढोल-नगाड़े बजा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.
कपिल मिश्रा 7 प्रस्ताव लेकर केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे, लेकिन रोके जाने के बाद उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ खुद भी नारेबाजी करनी शुरू कर दी. कपिल ने कहा कि वो फिर आएंगे और इस बार जनता के साथ आएंगे.