भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद तथागत सत्पथी ने एक बार फिर पार्टी लाइन से हटकर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस वाले तो चोर हैं ही, लेकिन बीजेडी वाले भी कम नहीं हैं.
बुधवार को ढेंकानाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मंत्री तथागत ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता हैं और बीजेपी उनसे प्रतियोगिता कर रही है, लेकिन बीजेडी वाले भी कम नहीं हैं.’
तथागत सत्पथी हमेशा किसी भी मसले पर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं और वो पार्टी लाइन से हटकर बोलने में भी परहेज नहीं करते हैं. जेएनयू विवाद पर संसद में उनके भाषण को लोगों ने पार्टी और राजनीति से ऊपर के दर्जे का माना था. उनका ये भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी.
उड़ीसा के ढेंकनाल सीट से बीजू जनता दल के सांसद सतप्थी ने जेएनयू विवाद पर लोकसभा में कहा था कि वो टूटे हुए मन से कह रहे हैं कि देश के नौजवान हमारे जैसे सांसद नहीं चाहिए. इस सदन में बैठे हम लोग उनके लायक नहीं हैं.
बता दें कि तथागत सत्पथी उड़ीसा की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी के बेटे हैं जो चौथी बार सांसद बने हैं. पेशे से पत्रकार सत्पथी उड़ीसा के प्रमुख अखबार धारित्री और उड़ीसा पोस्ट मालिक व संपादक भी हैं.