Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने किया बीयर शॉप का उद्घाटन, कांग्रेस ने बोला हमला

योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने किया बीयर शॉप का उद्घाटन, कांग्रेस ने बोला हमला

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध को लेकर जहां योगी सरकार निशाने पर है तो वहीं अब एक और नया मामला सामने आता दिखाई दे रहा है. यह मामला यूपी सरकार की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
  • May 29, 2017 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध को लेकर जहां योगी सरकार निशाने पर है तो वहीं अब एक और नया मामला सामने आता दिखाई दे रहा है. यह मामला यूपी सरकार की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह से जुड़ा हुआ है.
 
स्वाति सिंह को लखनऊ में एक बीयर शॉप का उद्घाटन करते देखा गया है. योगी सरकार जहां एक ओर राज्य में शराबबंदी की बात करते हुए दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी और उन्हीं के मंत्री बीयर शॉप के लिए लाल रिबन काटते नजर आ रहे हैं. स्वाति सिंह ने लखनऊ में ‘बी द् बीयर’ शॉप का उद्घाटन किया है. 
 
कांग्रेस ने किया विरोध
मंत्री के हाथों बीयर शॉप के उद्घाटन को लेकर अब कांग्रेस ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने स्वाति सिंह की ओर से बीयर शॉप के उद्घाटन को शराबबंदी के लिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं का अपमान कहा है.
 
पार्टी के विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने इसके विरोध में कहा है कि बीयर शॉप का उद्घाटन एक मंत्री के हाथों होना बीजेपी के दोहरे चेहरे को सामने लाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के काम अनैतिक हैं. यह शराबबंदी के लिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं का अपमान है.

Tags

Advertisement