Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बैन के बाद भी लाल बत्ती की सवारी कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के ये मंत्री

बैन के बाद भी लाल बत्ती की सवारी कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के ये मंत्री

देश में वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी पर लाल बत्ती की व्यवस्था खत्म कर दी है, लेकिन इस फैसले को 28 दिन बीत जाने के बाद भी पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास अभी भी लाल बत्ती की सवारी कर रहे हैं.

Advertisement
  • May 29, 2017 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : देश में वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी पर लाल बत्ती की व्यवस्था खत्म कर दी है, लेकिन इस फैसले को 28 दिन बीत जाने के बाद भी पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास अभी भी लाल बत्ती की सवारी कर रहे हैं.
 
बिस्वास की गाड़ी में अभी भी लाल बत्ती लगी हुई है. केंद्र के फैसले को ना मानते हुए मंत्री जी ने इस मामले में कहा है कि यह फैसला उनकी सरकार ने नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने अभी तक इस पर बैन नहीं लगाया है.’
 
1 मई से लग गया है बैन
केंद्र सरकार ने 1 मई से लाल बत्ती पूरी तरह से बैन लगा दिया है. पीएम, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गाडियों से लाल बत्ती उतारने का आदेश दे दिया गया था. केवल आपातकालीन सेवाओं को लाल बत्ती के प्रयोग की अनुमति दी गई है.
 
वहीं पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी लाल बत्ती के हटाए जाने मुद्दे पर कहा था कि गाड़ियों के साथ-साथ दिमाग से भी लाल बत्ती जानी चाहिए. उन्होंने कहा था कि आदमी कितना भी बड़ा हो लाल बत्ती नहीं लग सकेगा. न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI (Every Person Important) का महत्व है. 

Tags

Advertisement