Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बनाई नई पार्टी

बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बनाई नई पार्टी

इसी महीने 10 मई को मायावती ने पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में नसीमुद्दीन और उनके बेटे अल्ताफ को बाहर कर दिया था.

Advertisement
  • May 27, 2017 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बसपा से बाहर किए गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा नाम से नई पार्टी बना ली है. नई पार्टी के गठन पर मीडिया से बात करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि मायावती को सबक सिखाने के लिए हमने नई पार्टी बनाने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से हैं जो कांशीराम और डॉ अंबेडकर के विचारों का हवाला देकर दलितों के साथ धोखा किया है. बता दें कि इसी महीने 10 मई को मायावती ने पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में नसीमुद्दीन और उनके बेटे अल्ताफ को बाहर कर दिया था.

ये भी पढ़ें-नसीमुद्दीन बोले- BSP नहीं छोड़ना चाहता था लेकिन मायावती ने मुझे धोखा दिया  

जिसके बाद अगले ही दिन सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फेंस कर मायावती पर गंभीर आरोप लगाए थे. सिद्दीकी ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो मुसलमान विरोधी हैं और मुसलमानों को गद्दार बोलती हैं. मुसलमानों के लिए अपमान जनक शब्दों का उपयोग करती हैं.

सिद्दीकी ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने प्रॉपर्टी बेचकर 50 करोड़ रुपए देने को भी कहा था. मीडिया के सामने सिद्दीकी ने मायावती से बातचीत के कई रिकॉर्डिंग भी सुनाई. इस दौरान सिद्दीकी ने दावा किया कि मेरे पास ऐसी 150 सीडी हैं, लेकिन उसका खुलासा कर दूंग तो मेरी जान भी जा सकती है.

Tags

Advertisement