अहमदाबाद : गुजरात में इस साल चुनाव होने हैं और सरकार पर दबाब बनाने की अलग-अलग वर्गों की राजनीती शुरू हो गई है. जहां हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के साथ जाने की तैयारी दिखाई है वहीं हार्दिक आंदोलन के बाद खड़े हुए ओबीसी आंदोलन करने वाली क्षत्रिय ठकोर सेना ने सोमनाथ से विजय संकल्प यात्रा कर सोमनाथ से सक्रीय राजनीती की घोषणा कर दी है.
ठाकोर सेना के प्रमुख अल्पेश ठाकोर रविवार को अहमदाबाद से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे यह विजय संकल्प यात्रा अहमदाबाद से शुरू होगी और देर शाम सोमनाथ पहुंचेगी. जो अगले दिन सोमनाथ से अपने राज्यव्यापी कार्यक्रमों की घोषणा करेगी. गौरतलब है कि इस सेना ने पहले शराबबंदी के लिए आंदोलन छेड़ा था, जिसमें राज्य सरकार को झुकना पड़ा था और नई आवकारी नीति की घोषणा करनी पड़ी थी.
फिक्स वेतन कर्मचारियों के लिए भी इस सेना ने आंदोलन किया था उसमें भी सरकार को झुकना पड़ा था और फिक्स वेतन धारकों का वेतन बढ़ाना पड़ा था. बता दें कि ओबीसी का राज्य में वर्चस्व है. पूरे गुजरात में सर्वाधिक मतदाता इसी सेना के हैं और इस सेना ने तीसरी पार्टी बनाने की तैयारी कर ली है, जिसका सोमनाथ में आगाज किया जाएगा.
सरकार की नीतियों का विरोध और अपनी रणनीति की घोषणा यह पार्टी सोमनाथ से करेगी और तो और राममंदिर की प्रतिकृति की निर्माण की घोषणा भी यह सेना करेगी और गुजरात में राममंदिर का निर्माण करेगी, भले अयोध्या में राममंदिर बने या न बने पर यह सेना गुजरात में राममंदिर के निर्माण का संकल्प लेगी.