CPM नेता कोडियारी बालकृष्णन का विवादित बयान, ‘सेना, रेप-हत्या कुछ भी कर सकती है’

केरल में सीपीएम नेता और सचिव कोडियारी बालकृष्णन ने सेना को लेकर विवादित बयान दिया है. बालकृष्णन ने कहा कि सेना को अगर पूरी ताकत दे दी जाती है, तो वे कुछ भी कर सकते हैं.

Advertisement
CPM नेता कोडियारी बालकृष्णन का विवादित बयान, ‘सेना, रेप-हत्या कुछ भी कर सकती है’

Admin

  • May 27, 2017 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : केरल में सीपीएम नेता और सचिव कोडियारी बालकृष्णन ने सेना को लेकर विवादित बयान दिया है. बालकृष्णन ने कहा कि सेना को अगर पूरी ताकत दे दी जाती है, तो वे कुछ भी कर सकते हैं. किसी को गोली मार सकती है, सेना किसी महिला का अपहरण और रेप कर सकती है. लेकिन किसी को सेना की कार्रवाई पर सवाल करने का हक नहीं है.
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अल्पसंख्यकों के संरक्षण पर आयोजित सेमिनार में बालकृष्णन ने कहा कि आर्मी कुछ भी कर सकती है. अगर चार लोग एक साथ खड़े दिख गए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी और वे महिला का रेप कर सकते हैं. किसी के पास पूछने का अधिकार नहीं होगा. बालकृष्ण ने केरल के कन्नूर में लोगों के विरोध पर सेना की तैनाती पर ये बयान दिया है. 
 
वहीं बीजेपी ने इस विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जेआर पद्मकुमार ने कहा कि बालकृष्णन का बयान लोगों और देश का गौरव कहलाने वाली सेना को महिलाओं के अपहरणकर्ता और हमलावर के रूप में चित्रित करता है, जोकि देशद्रोह है.
 
बता दें कि केरल में सीपीएम के नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का शासन है. आरएसएस और बीजेपी कन्नूर में हो रही राजनैतिक हिंसा के लिए सीपीएम सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. जबकि सीपीएम इन आरोपों को सिरे से खारिज करता है.

Tags

Advertisement