Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस बोली, UPA के बनाए पुल पर तरुण गोगोई को ही No Entry अच्छी बात नहीं मोदी जी

कांग्रेस बोली, UPA के बनाए पुल पर तरुण गोगोई को ही No Entry अच्छी बात नहीं मोदी जी

कांग्रेस ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को भूपेन हजारिका पुल (धौला-सदिया पुल) में प्रवेश न दिए जाने पर शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पुल के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था उसे ही दौरे की अनुमति न देना ओझी बात है.

Advertisement
  • May 26, 2017 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को भूपेन हजारिका पुल (धौला-सदिया पुल) में प्रवेश न दिए जाने पर शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पुल के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था उसे ही दौरे की अनुमति न देना ओझी बात है.
 
कांग्रेस ने ट्विटर पर एक ग्राफिक्स के जरिए पीएम मोदी पर जमकर हमला किया है. कांग्रेस ने पुल पर खड़े हुए पीएम मोदी की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मिस्टर पीएम नया-नया उद्घाटन करते रहिए, अच्छी बात है, ऐसा करने से आप किसी न किसी काम में व्यस्त रहेंगे, लेकिन कृपा करके इस तरह का ओझा व्यवहार ना करें.’
 
कांग्रेस ने कहा, ‘असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगई को पुल का दौरा करने से रोक दिया जाता है. जबकि पुल के निर्माण का कार्य उसी व्यक्ति के कार्यकाल में शुरू हुआ था और तब केंद्र में भी यूपीए की ही सरकार थी.’
 
इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम मोदी की फोटो पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस ब्रिज पर खड़े होकर आपने ये जो फोटो क्लिक करवाई है ना उसका निर्माण कार्य यूपीए सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था.
 
बता दें कि चार दिन पहले तरुण गोगोई को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुल का दौरा करने से एसपीजी ने रोक दिया था. इस पर गोगोई ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि क्या वह आतंकवादी दिखाई देते हैं ? या वह कोई कानून तोड़ेंगे ? पुल का दौरा करने से रोका क्यों गया ?

Tags

Advertisement