Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल से नाखुश कांग्रेसी, विरोध में रखी चित्र प्रदर्शनी

मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल से नाखुश कांग्रेसी, विरोध में रखी चित्र प्रदर्शनी

भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुंबई में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया. कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार का विरोध करने के लिए चित्र प्रदर्शनी रखी.

Advertisement
  • May 26, 2017 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुंबई में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया. कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार का विरोध करने के लिए चित्र प्रदर्शनी रखी. जिसमें ये दिखाने का प्रयास किया गया की पिछले 3 साल में क्या-क्या काम किया है. चित्र के हिसाब से कांग्रेसी ने मुंबई की जनता को मोदी सरकार की असफलता सामने रखी.
 
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल का कामकाज फ्लाप रहा है. नेताओं ने कहा कि भाजपा ने तीन सालों में कुछ भी नहीं किया. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने मन बना लिया है कि वो इस तीन साल के काम को लेकर जनता के बीच जाएगी और सरकार के झूठ को बेनकाब करेगी. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की. कांग्रेसी नेता पहले भी मोदी सरकार के कामों की निंदा किए हैं.
 
 
बीजेपी देशभर में कर रही प्रचार
बता दें कि मोदी सरकार के तीन साल को लेकर बीजेपी देशभर में कामकाज का प्रचार-प्रसार करने में जुटी है. खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फेंस कर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सरकार के तीन साल पूरा होने के अवसर पर ही पीएम मोदी ने आज असम में एसिया के सबसे लंबे नदी पुल का उद्धाघटन कर जनता के लिए खोल दिया.
 
यहां पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस पुल के निर्माण में देरी की. लेकिन बीजपी सत्ता में आते ही पुल के कार्य में तेजी आई और आज यह पुल बनकर तैयार हो चुका है.

Tags

Advertisement