मुंबई : कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा है कि 2019 में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे. उन्होंने यह बात शुक्रवार को मुंबई में कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष भी बना दिया जाएगा
उन्होंने केंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने पर कहा कि तीन सालों में मोदी सरकार ने नौजवानों का भविष्य खराब किया है. आरपीएन सिंह ने कहा, ‘केंद्र सरकार आंतरिक सुरक्षा में फेल हुई है. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं, हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी नहीं होती थी. अभी जो चुनाव हुए उसमें 2 प्रतिशत भी वोट नहीं पड़े हैं.’
आरपीएन सिंह पठानकोट हमले पर कहा कि जांच के लिए आइएसआई के लोगों को तक बुला लिया गया. उन्होंने कहा, ‘दाऊद को लाने के लिए कांग्रेस ने काम किए थे, लेकिन दाऊद के रिश्तेदारों के साथ बीजेपी के नेता जाते हैं. आईएसआई के लोगों के साथ बीजेपी का लिॆक निकलता है. क्या सरकार ने किसानों के आसूं पोछे. बीजेपी ने कई लोगों पर आरोप लगाए हैं. चरित्र हनन की कोशिश करती है बीजेपी.’
बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए सिंह ने कहा कि इस पार्टी के खिलाफ जो आवाज उठाएगा उस पर सीबीआई और ईडी का रेड हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘व्यापम पर क्या हुआ. विजय माल्या और ललित मोदी कहां हैं. सहारा डायरी पर पूछताछ और रेड क्यों नहीं होता है. ग्रोथ रेट को लेकर अब तक सही नहीं है, लोगों की नौकरी जा रही है. महिला सुरक्षा पर भी सरकार फेल हो गई.
उन्होंने कहा कि दलितों का उत्पीडन हो रहा है क्या यही सबका साथ सबका विकास है. आरपीन ने कहा, ‘EVM पर हमने कभी नहीं कहा कि EVM गलत है, कई जगह गड़बड़ी पकड़ी गई थी तो कांग्रेस ने शिकायत की थी इलेक्शन कमीशन को.’