Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • तीन साल पूरे होने पर अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कही ये बड़ी बातें

तीन साल पूरे होने पर अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कही ये बड़ी बातें

मोदी कार्यकाल के आज तीन साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपब्धियां गिनाई.

Advertisement
  • May 26, 2017 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोदी कार्यकाल के आज तीन साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपब्धियां गिनाई. शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल का कार्यकाल शानदार रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर सफल साबित हुई है. चाहे वो महंगाई का मुद्दा हो या फिर रोजगार का.
 
उन्होंने कहा कि देश में जब मोदी सरकार नहीं आई थी तब प्रति व्यक्ति आय 93 हजार रुपए थी लेकिन वर्तमान में आय एक लाख 3 हजार रुपए हो गई है. अब महंगाई की बात करे तो सरकार ने उसे भी काबू करने में सफल रही है. शाह ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से तत्पर रही है. किसान बीमा योजना देश के किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. 
 
शाह की ये दस बड़ी बातें      
1. सर्जिकल स्ट्राइक पीएम की राजनीतिक इच्छा शक्ति को दर्शाता है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी क्षमता का परिचय दिया है और प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक इच्छा शक्ति का परिचय दिया. 
 
2. राजनीति में रजनीकांत का स्वागत है. अगर वो राजनीति में आना चाहते है तो अच्छी बात है. ये फैसला उनको लेना है. लेकिन इतना ध्यान रहे मैं राजनीति की बात कर रहा हूं न कि बीजेपी ज्वाइन करने की. 
 
3. कश्मीर की स्थितियों पर मोदी सरकार की हर समय नजर है. सरकार वहां की हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखी है. मैं देश की जनता को यकीन दिलाना चाहता हूं कि सरकार कश्मीर की समस्या पर गंभीर है और इसका निराकरण होगा.
 
4. शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल में जनता का विश्वास बढ़ा है. देश की राजनीति में परिवर्तन आया है.तीन साल में परिवाद, जातिवाद का नासूर खत्म हुआ है.सरकार पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं लगा है.
 
5. पिछली सरकारों के दौरान देश में 18 हजार गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी. लेकिन मोदी सरकार ने तीन साल में ही 13 हजार गांवों में बिजली पहुंचा दी है. 2018 मई के पहले महीने तक बचे गांवों में भी बिजली पहुंचा दी जाएगी. मतलब एक साल बाद देश के सभी गांवों बिजली से जगमग हो जाएंगे. 2016-17 में आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड भी बना है.
 
6. देश में विदेशी मुद्रा भंडार में भी वृद्धि हुई है. विदेशी मुद्रा भंडार में अब तक 65 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज हम दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में शामिल हैं. किसानों की बीज उपलब्धता में भारत का स्थान 2014 में 99 स्थान पर था लेकिन अब हमारा देश 26वें नंबर पर आ गया है.
 
7. आईएमएफ के हिसाब से देश का जीडीपी 7.2 के आसपास रहेगा. जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो उस समय जीडीपी 4.4 प्रतिशत था, जबकि औद्योगिक विकास दर 5.1 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा तय किए गए ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में भारत का स्थान 2014 में 71वां स्थान था लेकिन आज की स्थिति में भारत 39वें स्थान पर आ गया है.
 
8. 2014 के आम चुनाव के बाद से देश में अभी तक जितने भी चुनाव हुए है बीजेपी ने अपना जनाधार बढ़ाया है, ज्यादातर चुनावों में विजय प्राप्त की है. ये नरेंद्र मोदी सरकार को भारत की जनता का सर्टिफिकेट है.
 
9. यूपी की योगी सरकार राज्य की स्थितियों को अच्छी तरह से हैंडल कर रही है. जेवर चोरी, मथुरा और सहारनपुर के मामले में योगी सरकार कड़े कदम उठा रही हैं. 
 
10. बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई सियासी नहीं है. हजार करो़ड़ की संपत्ति पर कार्रवाई होगी. 

Tags

Advertisement