नई दिल्ली : बीएसपी प्रमुख मायावती आज हिंसा पीड़ितों से मिलने सहारनपुर जा रही हैं. मायावती पहले हेलीकॉप्टर से जाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली. जिसके चलते अब वह बाय रोड दिल्ली से सहारनपुर जाएंगी. सहारनपुर रवाना होने से पहले मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो सरकार ही जिम्मेदार होगी.
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘अगर मुझे कुछ भी होता है तो बीजेपी सरकार जिम्मेदार होगी क्योंकि मैं हेलीकॉप्टर से जाना चाहती हूं जबकि मुझे रोड से जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं आज दिल्ली से सहारनपुर दौरे के लिए निकल रही हूं, यह बीजेपी सरकार की जिम्मेदारी होगी कि मैं सही-सलामत सहारनपुर से दिल्ली लौटूं. मेरी पार्टी के लोग डीएम, एसएसपी से हेलीपैड का इंतजाम कराने के लिए मिले थे लेकिन उन्होंने अनुमति देने से इनकार कर दिया.’
इसके अलावा मायावती ने सहारनपुर हिंसा के लिए भी बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जिले के जिस गांव में हिंसा हुई है उसके लिए बीजेपी पूरी तरह से जिम्मेदार है.
क्या था मामला ?
यूपी के सहारनपुर जिले में 5 मई को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा को लेकर ठाकुरों और दलितों में टकराव हो गया था. इस टकराव में ठाकुरों ने दलितों के साथ मारपीट की और करीब दो दर्जन घरों में आग लगा दी. सूत्रों के अनुसार इस पूरे बवाल कुल 5 लोगों के मरने की खबरें आ रही है, जिनमें 3 दलित और 2 ठाकुर शामिल हैं. हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया है. इलाके में अभी तनाव का माहौल है.
दलितों का आरोप है कि ठाकुर पक्ष के लोगों द्वारा महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली जा रही थी. यह काफिला जब दलित बस्ती के पास से गुजरा तब वहां मौजूद बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को उपद्रवियों ने तोड़ते हुए बवाल शुरू कर दिया. यहां रविदास मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई. इतना ही नहीं ठाकुर पक्ष के उपद्रवियों ने खुलेआम तलवार लहराते हुए पथराव किया.