तुमकुर: कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष येदियुरप्पा विवादों में घिर गए हैं. वो एक दलित परिवार से मिलने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने उसके घर का बना खाना ना खाकर होटल का खाना खाया. येदियुरप्पा को दलित के घर जो खाना परोसा गया वो होटल से आया था.
इस मामले में एक दलित युवक ने उनके खिलाफ छुआछूत का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत भी दी है. युवक ने शिकायत में कहा कि येदियुरप्पा केलकोट क्षेत्र में एक दलित परिवार के घर गए और नाश्ता किया लेकिन वो दलित परिवार का बनाया नहीं बल्कि होटल से मंगाया गया था.
पुलिस का कहना है उन्हें शिकायत मिली है और वो जांच के बाद ही कार्रवाई करेंगे. वहीं जेडीएस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को घेरते हुए उनकी आलोचना की है. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि येदियुरप्पा दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए हमेशा दिखावा करते हैं. लेकिन अब इसका पर्दाफाश हो गया है.
विपक्षियों ने घेरा
पूर्व सीएम के भेदभाव के बाद विपक्षी नेताओं ने येदियुरप्पा को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये दलित का अपमान है. आप उनके घर जाकर उन्हीं से भेदभाव करना ठीक नहीं है. विपक्षियों के निशाने के बाद बीजेपी की तरफ से सफाई दी कि येदियुरप्पा को डायबिटीज है. ऐसे में वो चावल का इस्तेमाल कम करते हैं. इसलिए उन्होंने इडली वाड़ा मंगवाया था.