बॉलीवडु के जाने-माने एक्टर और लोकसभा सांसद परेश रावल आज कल अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअससल, अपनी कॉमेडी और बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस परेश रावल ने प्रसिद्ध लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधती राय को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है.
Instead of tying stone pelter on the army jeep tie Arundhati Roy !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 21, 2017