नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी से निकाले जाने के बाद बागी हुए कपिल मिश्रा एक के बाद एक करके सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाते जा रहे हैं.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों कोखारिज कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अगर मुझपर लगाए जा रहे आरोपों में रत्ती भर भी सच होता तो आज मैं जेल में होता.
फिर क्या था कपिल मिश्रा भी कहा चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी आज सुबह एक बार फिर से केजरीवाल पर ट्विटर बम फोड़ दिया है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर उनके बयान का जवाब देते हुए केजरीवाल पर तंज कसा है.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जो जेल से बाहर है वह ईमानदार है. ये है केजरीवाल जी का नया अवतार. जो ये कहते हैं कि अगर अपराधी होता तो जेल मैं होता. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि जेल में तो शीला दीक्षित भी नहीं हैं, कलमाड़ी भी नहीं, रेड्डी भी नहीं और यहां तक कि दाउद भी नहीं.
उन्होंने लिखा कि नए केजरीवाल जी के हिसाब से तो कामनवेल्थ, 2G और कोयला घोटाला बी नहीं हुआ होगा. क्योंकि जेल में तो कोई भी नहीं है. जो जेल से बाहर है वो ईमानदार है.