राजकोट: गुजरात सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री जयेश रादड़िया पर नोटों की बारीश का वीडियो सामने आया है. नोटो की बारिश उस समय की गई जब राजकोट जिले की गोंडल तहसील के रणसिकपुर गांव पर मं 11 से 18 मई के बीच शिवकथा का आयोजन किया गया था.
जिसमें लोक कलाकारों की ओर से लोकभजन भी रखा गया था. इस कार्यक्रम में अतिथि बनकर गए मंत्री जयेश जैसे ही मंच के नजदीक पहुंचे उनको चारो ओर से घेरकर कुछ लोग उनके उपर नोट उड़ाने लगे. मंत्री जी भी बीच में खड़े होकर नोटों की बारिश का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखने के बाद से ऐसा लग रहा है जैसे लाखों रुपए के नोटो को चंद मिनटों में ही उड़ा दिया गया.
मंत्री भी खड़े होकर तमाशा देखते रहे और मुस्कुराते रहे. कार्यक्रम का आयोजन जामनगर के बिल्डर शांति कंस्ट्रक्शन के प्रमुख मनसुख देवानी ने इसका आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा मोबाइल जमा करा लिए गए थे. 13 मई को ये वीडियों अब वायरल हो रहा है. लोग भी यह जानना चाह रहे है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में नोट लोग मंत्री के उपर नोटों की इतनी बौछार क्यों कर रहे थे.
पूरे गुजरात में इस वीडियो को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. सवाल ये भी है कि इतनी मात्रा में नोट आई कहा से. ऐसे कार्यक्रम में नोट उड़ाने के पीछे क्या कारण हो सकता है. हालाकि इस वीडियों को लेकर ना तो सरकार की ओर से कोई बयान आया है और ना ही मंत्री की ओर से.