Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कपिल मिश्रा पर सत्येंद्र जैन का पलटवार, तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया मानहानि केस

कपिल मिश्रा पर सत्येंद्र जैन का पलटवार, तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया मानहानि केस

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है. सत्येंद्र जैन ने तीस हजारी कोर्ट में कपिल के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Advertisement
  • May 19, 2017 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है. सत्येंद्र जैन ने तीस हजारी कोर्ट में कपिल के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
 
कपिल के साथ ही मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ भी मानहानि का केस दर्ज कराया गया है. दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए कैश देने का आरोप लगाया था.
 
कपिल मिश्रा ने कहा था, ‘मेरे सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए कैश दिए थे, मैंने अपनी आंखों से यह देखा है. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए सत्येंद्र जैन 50 करोड़ की डील भी कराई है.’
 
बता दें कि कपिल मिश्रा लगातार ही केजरीवाल पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल पर पार्टी के चंदे में गड़बड़ी करने का आरोप भी लगाया था. वहीं आज एक बार फिर कपिल मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल के खिलाफ एक और बड़ा खुलासा करने वाले हैं.

Tags

Advertisement