Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मालेगांव नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने 45 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट

मालेगांव नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने 45 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट

मालेगांव नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. मालेगांव चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने अभी तक के सबसे ज्यादा उम्मीदवार खड़े किए हैं.

Advertisement
  • May 18, 2017 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मालेगांव नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. मालेगांव चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने अभी तक के सबसे ज्यादा उम्मीदवार खड़े किए हैं.
 
दरअसल, बीजेपी ने मालेगांव नगर निगम के लिए कुल 84 सीटों में से 77 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. खास बात यह है कि पार्टी के इन 77 उम्मीदवारों में से 45 उम्मीदवार मुस्लिम हैं.
 
अंग्रेजी वेबसाइट TOI के खबर के मुताबिक कांग्रेस ने मालेगांव नगर निगम चुनाव के लिए 84 में से अपने 73 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा एनसीपी और जनता दल ने मिलकर अपने 66 उम्मीदवारों को टिकट दी है.
 
वहीं हैदराबाद से सांसद असद्दुदीन ओवैसी की ऑल-इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) पार्टी ने पहली बार इस चुनाव में भाग लेते हुए 37 उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि शिवसेना अपने 25 उम्मीदवारों के साथ मालेगांव नगर निगम चुनाव में उतरने जा रही है.
 
बता दें कि हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक भी मुस्लिन उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था, जिसकी वजह से पार्टी की चारों ओर जमकर आलोचना हुई थी. खबर के अनुसार इसी को ध्य़ान में रखते हुए बीजेपी ने इस बार मालेगांव चुनाव के लिए अपने 77 में से 45 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दी है.

Tags

Advertisement