नई दिल्ली : जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में हैं, जिसके लिए उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद यादव को उम्मीदवारी का ऑफर भी दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा को लेकर पिछले महीने शरद पवार और सोनिया गांधी की मुलाकात हुई थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने पवार से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की बात कही थी, हालांकि पवार ने इस ऑफर को उसी वक्त यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उनके नाम पर विचार नहीं किया जाना चाहिए.
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए सोनिया गांधी सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की तैयारी कर रही हैं. इसके लिए वह विपक्ष का एक संयुक्त उम्मीदवार भी खड़ा करना चाहती हैं.
सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की है. इससे पहले वह सीपीआई नेता डी राजा, सीपीएम नेता सीताराम येचूरी और जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक कर चुकी हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रणब मुखर्जी को दूसरी बार राष्ट्रपति बनाने की बात कही है.
रिपोर्ट्स है कि सोनिया ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी फोन पर बात की है, जिसके बाद लालू ने बीएसपी चीफ मायावती से इस बारे में बात की है.