कृष्णकुंज जाकर रामदेव ने की राज ठाकरे से मुलाकात

योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार की सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. रामदेव ने मुंबई स्थित ठाकरे के घर कृष्णकुंज जाकर उनसे मुलाकात की.

Advertisement
कृष्णकुंज जाकर रामदेव ने की राज ठाकरे से मुलाकात

Admin

  • May 17, 2017 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार की सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. रामदेव ने मुंबई स्थित ठाकरे के घर कृष्णकुंज जाकर उनसे मुलाकात की. 
 
हालांकि ये नहीं पता चला है कि किस बात को लेकर रामदेव ने राज ठाकरे से मुलाकात की. वहीं राज ठाकरे ने इस मुलाकात के बाद कहा है कि रामदेव के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही. उन्होंने कहा, ‘रामदेव के साथ मुलाकात अच्छी रही. रामदेव की वजह से ही भारत में योगा का इतना विकास हुआ है.’
 
दोनों की मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली. हालांकि अभी तक बाबा रामदेव की तरफ से इस मीटिंग को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.
 
रामदेव ने खुद ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, ‘राज ठाकरे से मुलाकात की. उनके बेटे के बारे में पूछा और परिवार को कुछ प्राणायम सिखाया.’ वहीं रामदेव ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस से भी आज मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्ट्र के युवा और प्रतिभाशाली सीएम देवेंद्र फड़णवीस से और उनके परिवार से मुंबई में मुलाकात की, अच्छा समय बिताया.’ 

Tags

Advertisement