Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘BJP मेरी आवाज दबाएगी तो करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे’

‘BJP मेरी आवाज दबाएगी तो करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे’

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर आयकर विभाग के छापे के बाद अब लालू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. आरजेडी प्रमुख ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है, अगर ऐसा किया गया तो देश में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे.

Advertisement
  • May 16, 2017 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : आयकर विभाग के छापे के बाद अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आरजेडी प्रमुख ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है, अगर ऐसा किया गया तो देश में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे.
 
1 हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद लालू ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके. लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे. मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं.’
 
लालू ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी को नए सहयोगी मुबारक हो. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जब तक आखरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा.’
 
बता दें कि आयकर विभाग ने 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की. विभाग ने मंगलवार की सुबह पटना में लालू के घर के साथ-साथ दिल्ली, गुड़गांव में स्थित ठिकानों पर भी छापा मारा. 
 
विभाग ने केवल लालू ही नहीं बल्कि आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के घर और कुछ कारोबारियों के घर पर भी छापा मारा. सूत्रों की मानें तो उस लैंड डील जिसमें लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार शामिल हैं, उससे जुड़े हुए सभी लोगों और कारोबारियों की भी तलाश की जा रही है. 
 
बता दें कि ये छापेमारी बीजेपी की ओर से लालू के परिवार पर भ्रष्ट भूमि सौदों में शामिल होने के आरोप लगाने के बाद हुई है. बीजेपी ने लालू के बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती पर भ्रष्ट भूमि सौदों में शामिल होने का आरोप लगाया था.

Tags

Advertisement